Home छत्तीसगढ़ न्योता भोज में दिया गया उपमा, लड्डू, कदली फल एवं आचार।

न्योता भोज में दिया गया उपमा, लड्डू, कदली फल एवं आचार।

21
0

अम्बागढ़ चौकी (अबतक समाचार वेब डेस्क)-चिलचिलाती धूप की वजह से स्कूली बच्चो को छुट्टी दे दी गई लेकिन सरकारी स्कूल के शिक्षकों को इस बार गर्मी की छुट्टियां नसीब नहीं है और सरकार की ओर से जारी आदेश के चलते शिक्षकों की डेढ़ महीने की छुट्टियों पर कैंची चल गई है। पर शिक्षकों के करीब बच्चे अब भी है ,शिक्षक अपने खास दिन पर बच्चो से संपर्क कर न्योता भोज करा रहे है ताकि बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल सके।
सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माहुद मचान्दुर के
व्याख्याता माधवी लता राव ने अपनी शादी की सालगिरह पर प्राथमिक शाला,मिडिल स्कूल एवं उच्च.माध्य. शाला के विद्यार्थियों को  न्योता भोज कराया जिसमें उपमा, लड्डू, कदली फल एवं आचार दिया गया।न्योता भोज में तीनों स्कूलों के स्टाफ एवं सरपंच  कान्ती बाई उइके, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कल्पना दामले तथा अरविन्द मेश्राम उपस्थित रहे।
           कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आर.डी.कोसरिया ने किया। कार्यक्रम में हीरालाल लेंझारे प्रधान पाठक, अशोक कुमार साहू प्रधान पाठक,पवन कुमार सोरी संकुल समन्वयक, अंगद राम मानकर,प्रेणम वर्मा, डॉ.प्रणिता बंसोड़,निशा वर्मा, बीरेंद्र कुमार यदु, गुलशन कुमार चन्द्राकार,एल.एन.साहू, अवनेश राजपूत, तुलेश्वर साहू, सगुन राम देवहारे,पवन कुमार साहू, सुनील कुमार वंजारे, राजेन्द्र कुमार वर्मा, पुष्पा रामटेके, मुकेश कुमार साहू, सुनील कुमार उके,बिरेन्द्र कुमार रामटेके,आशो बाई एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने माधवी लता की जोड़ी को शुभकामनाएं एवं नीरोग व दीर्घायु जीवन की कामना किए हैं।यह जानकारी अशोक कुमार साहू प्रधान पाठक ने दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here