Home विदेश Russia Ukraine War: क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हमले के बाद मकारिव में...

Russia Ukraine War: क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हमले के बाद मकारिव में 132 की हत्या, 2500 घायल ल्वीव पहुंचे,

278
0

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) को 9 अप्रैल को 45वां दिन है। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की कई यूनिट के 80% सैनिकों ने युद्ध लड़ने से हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं, क्रामटोर्स्क रेलवे स्टेशन (Kramatorsk Railwat station) पर हुए रूस के मिसाइल हमले में घायल निकासी ट्रेन के जरिये ल्वीव पहुंचे। वहां उनका इलाज चल रहा है।

वर्ल्ड न्यूज. क्रामटोर्स्क(Russian missile attack in Kramatorsk) में रूसी मिसाइल हमले में घायल निकासी ट्रेन के जरिये ल्वीव(Lviv) पहुंचे। करीब 2,500 लोग ट्रेन के जरिये निकलने में सफल रहे। हमले में घायल हुए लोगों का ल्वीव में इलाज कराया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर हुए हमले में कम से कम 50 नागरिक मारे गए और 300 घायल हो गए। क्रामाटोर्स्क हमले में मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो क्यारिलेंको( Donetsk Oblast) के अनुसार, रूस द्वारा क्रामाटोर्स्क ट्रेन स्टेशन पर टोचका-यू बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए जाने के बाद 16 बच्चों सहित 98 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध (Russia Ukraine War) को 9 अप्रैल को 45वां दिन है। (यह तस्वीर New TR News Agency ने शेयर की है। इसे उसने Photo of The Week बताया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here